logo

देवघर में चेहरा कुचलकर टोटो चालक की निर्मम हत्या, बालू में दबा मिला शव; जानिए पूरा मामला

deathhh.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के देवघर से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां चान्दन थाना क्षेत्र में झाझा गांव के पास बुधवार को जोरिया में बालू में दबा एक युवक का शव मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक, युवक का चेहरा बुरी तरह से कुचलकर उसकी हत्या की गई थी। फिर शव को बालू में गाड़ दिये जाने की आशंका जतायी गयी। मृत युवक की पहचान देवघर जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के रहने वाले स्वर्गीय मंटू तुरी के 30 वर्षीय पुत्र कुंदन तुरी के रूप में हुई है। फिलहास, इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस ने बाहर निकाला बालू में दबा शव
बता दें कि बुधवार को बालू के नीचे शव दबे होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को बाहर निकाला। हालांकि, युवक का चेहरा कुचला होने के कारण उसकी पहचान में थोड़ी दिक्क्त हुई। ऐसे में शव की पहचान नहीं हो पाने पर चान्दन थानाध्यक्ष ने मृतक की तस्वीर देवघर, जसीडीह और रिखिया थाना भेजी। तो रिखिया थाना से मिली जानकारी के आधार पर शव की पहचान की गई।घर से टोटो चलाने निकला था मृतक
मृतक के परिजनों के अनुसार, कुंदन शनिवार सुबह टोटो चलाने के लिए घर से निकला था, जिसके बाद शाम करीब 7:00 बजे तक उससे बातचीत हुई थी। लेकिन इसके बाद से टोटो चालक का मोबाइल बंद हो गया। फिर परिवार ने रिखिया थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। जानकारी हो कि सोमवार को जसीडीह थाना क्षेत्र के दिघरिया पहाड़ के पास से मृतक का टोटो बरामद हुआ था।

वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे बेलहर प्रक्षेत्र के SDPO राजकिशोर कुमार ने परिजनों से पूछताछ की। बहरहाल, अब तक घटना के असल कारणों का पता नहीं चल पाया है। मगर SDPO ने कहा कि घटनास्थल पर जांच जारी है। इसके बाद फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट के आधार पर वारदात को अंजाम देने वालों की पहचान की जाएगी।

Tags - Deoghar Brutal Murder Crime News Toto Driver Jharkhand News